सेंसेक्स 300 अंक चढ़ने के बाद फिसला, निफ्टी भी 12050 के स्तर से नीचे आया

शेयर बाजार पूरी बढ़त गंवाकर हल्के नुकसान में आ गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 41,093.99 तक पहुंचा था। निफ्टी में 81 प्वाइंट का उछाल आया। इसने 12,137.15 का उच्च स्तर छुआ। दोनों इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए।


सेंसेक्स के 30 में से 9 और निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। भारती एयरटेल के शेयर में 9% उछाल आया, रिलायंस इंडस्ट्रीज 4% चढ़ा। ग्रासिम के शेयर में 3% तेजी आई। इन्फोसिस, एसबीआई, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक 0.3% से 0.7% तक चढ़े।


दूसरी ओर ओएनजीसी के शेयर में 2.5% गिरावट आई। टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस 2-2 फीसदी लुढ़क गए। यस बैंक 1.8% नीचे आ गया। पावर ग्रिड और टाटा स्टील में 1-1 फीसदी नुकसान देखा गया। आईटीसी, मारुति, और एचडीएफसी बैंक में 0.4% से 0.6% तक गिरावट दर्ज की गई।


Popular posts
यहां 11 जिलों में कुल 93 संक्रमित, इसमें सबसे ज्यादा भीलवाड़ा में 26, जोधपुर में 24 और जयपुर में 21 पॉजिटिव
गजेंद्र बोले - मैं बेटे को लेकर इंदौर से गांव आया गया था, हमसे पिताजी भ्री पॉजिटिव हो गए ... मैंने गलती की आप मत करिए
निजामुद्दीन मरकज से लौटे 64 लोग ट्रेस; जयपुर के परकोटा को 13 पॉजिटिव केस मिलने के बाद सील किया गया
Image
दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद, सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक पर रोक; मोदी की ब्रसेल्स यात्रा स्थगित
6 दिन से फरार पार्षद ताहिर गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा- गुमशुदा की तलाश में तेजी लाएं और लावारिस लाशों का ब्योरा प्रकाशित करें