104 मासूम बच्चों की मौत (Death) को लेकर देशभर में सुर्खियों में आया कोटा (Kota) का जेके लॉन अस्पताल (JK Lawn Hospital) अब फिर एक नई वजह से विवादों (controversy) में आ गया है. बच्चों की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को कोटा में अस्पताल के दौरे पर आ रहे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr. Raghu Sharma) और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariwas) के स्वागत में अस्पताल प्रशासन ने वहां कारपेट (Carpet) बिछाया.
अस्पताल प्रशासन ने यह दिया तर्क
बाद में मीडिया में इसकी सुगबुगाहट होते ही अस्पताल प्रशासन ने कारपेट को वहां हटा लिया. कारपेट हटाने की आनन-फानन में की गई कार्रवाई के बाद अस्पताल प्रशासन मीडिया के सामने आने बचता रहा. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सफाईकर्मियों ने कारपेट को सुखाने के लिए गलती से यहां डाल दिया था.