गत वर्ष सितंबर माह में अपनी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस (Congress) का हाथ थामने वाले राजस्थान के बसपा (BSP) के सभी 6 विधायकों (MLAs) ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस ज्वॉइन (Join) कर ली. इन विधायकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey) के चेंबर में पहुंचकर कांग्रेस ज्वॉइन की. अविनाश पांडे ने सभी विधायकों को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाया.
सभी विधायकों को औपचारिक सदस्यता दी गई
बसपा को छोड़कर आए इन सभी विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सितंबर में ही अनुमति दे दी थी. उसके बाद शुक्रवार को सभी विधायकों को औपचारिक सदस्यता दी गई. सोनिया गांधी ने सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी है. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा ने कहा कांग्रेस के संकट के वक्त हनुमान बनकर मदद करता रहूंगा. गुढ़ा ने कहा कि 2008 में भी उन्होंने 6 विधायकों के साथ बसपा से आकर कांग्रेस ज्वॉइन की थी.