राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले में नए साल के जश्न (New Year celebration) में बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. रेस्टोरेंट में चल रहे नए साल के जश्न में एंट्री को लेकर विवाद के बाद हिस्ट्रीशीटर के साथ छह बदमाशों ने होमगार्ड जवान पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली होमगार्ड की बेल्ट को छू कर निकल गई. रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के बाद हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया.
एंट्री नहीं देने पर होमगार्ड पर चलाई गोली
जोधपुर स्थित रेस्टोरेंट के बाहर मंगलवार (31 दिसंबर 2019) रात नए साल के जश्न में हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. बता दें कि रातानाडा स्थित 'ऑन द रॉक्स रेस्टोरेंट' में नए साल का जश्न चल रहा था. इस बीच स्कॉर्पियो गाड़ी से आए छह बदमाशों ने रेस्टोरेंट में घुसने की कोशिश की. एंट्री पास नहीं होने के चलते हिस्ट्रीशीटर और सुरक्षा में तैनात होमगार्ड से बहस हो गई. कुछ देर बाद हिस्ट्रीशीटर ने होमगार्ड पर फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग के दौरान एक गोली होमगार्ड के बेल्ट पर लगी. फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन घंटे में हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पर भी चलाई गोलीहैरानी की बात ये रही कि रेस्टोरेंट में फायरिंग करने के बाद जब पुलिस हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची तो वहां पर भी हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.