राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में कुम्हेर क्षेत्र के सेंत गांव के पास एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
कार भी आई आग के चपेट में
दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर में कार भी आग की चपेट में आ गई. आग लगती देख दोनों वाहनों के चालकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. आग का विकराल रूप देख आसपास के लोग तुरंत दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को तत्काल घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर कुम्हेर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में सरसों का तेल भरा हुआ था और आग लगने से सरसों के तेल ने भी आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए हैं.