यहां दरगाह में 808वें उर्स के मौके पर सीएम अशोक गहलोत की ओर से पहली बार अलग से चादर पेश की जाएगी। सीएम गहलोत ने जयपुर में शनिवार सुबह राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली को यह चादर सौंपी। इसे दरगाह में पेश कर सूबे में अमन व खुशहाली की मन्नत मांगी जाएगी।
सीएम आवास से सीएम गहलोत ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान बुधवाली को यह चादर सौंपी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्क़ अली टाक, विधायक जाहिदा खान, अमीन कागज़ी और रफीक खान, हाकम खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष इमरान कुरैशी, असरार कुरेशी समेत विभिन्न लोग मौजूद थे। सीएम गहलोत ने इस मौके पर प्रदेश में खुशहाली, कौमी एकता और भाईचारे की मजबूती के लिए दुआ का आग्रह किया। सभी जायरीन को उर्स की मुबारकबाद दी।