Hindi News Dboriginal footballer Cristiano Ronaldo fitness secret to reinvent yourself latest fitness tips for healthy living डीबी ओरिजिनल / 34 साल के रोनाल्डो का शरीर 23 साल जैसा, फिटनेस के लिए रोज 5 बार में 8 घंटे की नींद और 6 बार भोजन; -130° में थैरेपी

इटली के क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के इकलौते शख्स हैं। वे जितने बड़े फुटबॉल खिलाड़ी हैं, उतनी ही अच्छी उनकी फिटनेस भी है। 34 साल की उम्र में उनकी बायोलॉजिकल उम्र महज 23 साल है। वे आगे रहने के लिए खुद को हर पल कैसे री-इंवेंट कर रहे हैं। इस पर नॉलेज रिपोर्ट.... 


खुद को पॉजिटिव रखने के परिवार के साथ समय बिताते हैं


नींद: कोख में बच्चे जैसी पोजिशन में सोते हैंं
रोनाल्डो आम लोगों की तरह 8 घंटे की नींद लेने की जगह दिनभर में 90-90 मिनट की पांच नींद लेते हैं। साथ ही वे गर्भ में स्थित भ्रूण की स्थिति में सोते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे दिमाग फ्रेश रहता है। एकाग्रता बढ़ती है। 


डाइट: दो बार नाश्ता, दो बार लंच और दो बार डिनर


दिनभर में 6 बार में खाना खाते हैं। इसमें 2 लंच, 2 डिनर होते हैं। इसमें सलाद, फल, सब्जियां, मोटा अनाज, अंडा और चिकन होता है। ऐसी प्रोटीन वाली डाइट से ओमेगा-3 जैसे फैटी एसिड मिलते हैं। ये एंटी एजिंग का काम करता है।  


एक्सरसाइज: हर मैच के बाद 30 मिनट स्विमिंग करते हैं  
रोनाल्डो मानसिक सेहत पर भी ध्यान देते हैं। वे परिवार और दोस्तों के साथ रहना पसंद करते हैं। जिम में कार्डियो एक्सरसाइज जैसे रनिंग, रोइंग और वेटलिफ्टिंग पर फोकस करते हैं। मैच के बाद वे 30 मिनट स्विमिंग जरूर करते हैं। 


माइनस 130 डिग्री में थैरेपी


रोनाल्डो विशेष चैंबर में क्रायोथैरेपी लेते हैं। चैंबर का तापमान -130 डिग्री तक किया जाता है। इसमें रोनाल्डो 3 मिनट तक रुकते हैं। इससे मांसपेशी की चोटों की रिकवरी जल्दी होती है।


Image result for ronaldo


Popular posts
यहां 11 जिलों में कुल 93 संक्रमित, इसमें सबसे ज्यादा भीलवाड़ा में 26, जोधपुर में 24 और जयपुर में 21 पॉजिटिव
गजेंद्र बोले - मैं बेटे को लेकर इंदौर से गांव आया गया था, हमसे पिताजी भ्री पॉजिटिव हो गए ... मैंने गलती की आप मत करिए
निजामुद्दीन मरकज से लौटे 64 लोग ट्रेस; जयपुर के परकोटा को 13 पॉजिटिव केस मिलने के बाद सील किया गया
Image
दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद, सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक पर रोक; मोदी की ब्रसेल्स यात्रा स्थगित
6 दिन से फरार पार्षद ताहिर गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा- गुमशुदा की तलाश में तेजी लाएं और लावारिस लाशों का ब्योरा प्रकाशित करें